योगी सरकार ने 2022-23 के लिए पेश किया 6,15,518 करोड़ रुपये का बजट

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए छह लाख 15 हजार 518 करोड़ रुपये का यह बजट प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इसमें सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान पर 18,670 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है।

विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने   बजट प्रस्तुत किया। यह पिछले वित्त वर्ष के लिये पारित 5,50,270 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले 65 हजार 249 करोड़ रुपये अधिक है। इस बजट में पुलिस तंत्र में बेहतरी के साथ किसानों, महिलाओं, युवाओं, चिकित्सा, शिक्षा क्षेत्रों और आस्था के केंद्रों के विकास के लिए सरकार ने खजाना खोला है।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना की। खन्ना ने कहा कि कानून-व्यवस्था सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस बजट में 37 सौ करोड़ रुपये की धनराशि पुलिस सुदृढ़ीकरण और आधारभूत ढांचों के विकास और पुलिस सुधार के लिए प्रस्तावित किया गया है।