वसुंधरा का तंज, राजनीति से गायब हो चुका है वफादारी का युग

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि राजनीति से अब ‌वफादारी का युग गायब हो चुका है। सुंदर सिंह भंडारी का याद में आयोजित एक सभा में वसुंधरा ने कहा कि भाजपा नेता सुंदर सिंह भंडारी “वफादारी के युग” से थे और यह युग अब राजनीति से दूर हो चुका है। उन्होंने कहा कि नेता अब अपने उन वरिष्ठों की उपेक्षा कर रहे हैं जिनसे उन्होंने सीखा है। राजनीतिक विश्लेषक इसके अलग मायने निकाल रहे हैं।

आज लोग जिसकी उंगली पकड़कर चलते हैं उसे की काट देते हैं

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहार और गुजरात के पूर्व राज्यपाल भंडारी के बारे में उपस्थित लोगों से कहा कि आप सभी जानते हैं कि भंडारी ने अनेक कार्यकर्ताओं की मदद की और उन्हें शीर्ष पर पहुंचाया। उन्होंने अनेक कार्यकर्ताओं की उंगलियां पकड़कर उन्हें उनके राजनीतिक करियर में आगे बढ़ने में मदद की। वसुंधरा ने कहा कि आज लोग चलना सीखने के लिए जिसकी उंगली पकड़ते हैं उसे ही काटने की कोशिश करते हैं।