दिल्ली में टमाटर की कीमत पिछले एक महीने में 44 प्रतिशत बढ़कर 46 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर का दाम 16 मई के 32 रुपये किलो से बढ़कर बुधवार को 46 रुपये किलो हो गया है। हालांकि, मदर डेयरी के स्टोर में अभी सामान्य टमाटर का भाव 62 रुपये प्रति किलो है। स्थानीय सब्जी विक्रेता टमाटर लगभग 60 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेच रहे हैं।
कहां कितना है दाम
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में कीमतें 15 मई के 63 रुपये से बढ़कर 15 जून को 72 रुपये प्रति किलो हो गई हैं, जबकि कोलकाता में टमाटर की कीमतें 82 रुपये प्रति किलो पर लगभग स्थिर हैं। चेन्नई में कीमतें 73 रुपये प्रति किलो से घटकर 58 रुपये रह गई हैं। आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख शहरों में टमाटर की औसत कीमत 15 जून को बढ़कर 53.32 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो 16 मई को 42.03 रुपये थी। टमाटर का अधिकतम और न्यूनतम भाव 15 जून को क्रमश: 110 रुपये और 23 रुपये प्रति किलो था। 16 मई को अधिकतम भाव 100 रुपये प्रति किलो और न्यूनतम भाव नौ रुपये किलो था।