बिहार में गुरुवार को आंधी-पानी से 27 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह भागलपुर के, तीन लखीसराय के, दो मुंगेर के तथा एक-एक व्यक्ति बांका, जमुई, कटिहार और किशनगंज का शामिल है। इस दौरान सड़क और रेलवे ट्रैक और तार पर पेड़ गिरने से रेल और रोड रेल सेवा बाधित रही। खबरों के मुताबिक मुजफ्फरपुर में छह लोगों ने दम तोड़ दिया तो वैशाली में दो, जहानाबाद, सारण, नालंदा व बेगूसराय में एक-एक की मौत हो गई।
लखीसराय में बिजली तार टूटने से एक घंटा तक रेल सेवा बाधित रही। भागलपुर से जमालपुर के बीच रेल पटरी व बिजली तार पर पेड़ गिरने से ट्रेन सेवा बाधित हो गयी है। चानन के मननपुर में इलेक्ट्रिक ट्रेन का तार क्षतिग्रस्त होने से वंशीपुर स्टेशन पर करीब एक घंटे तक सुपर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही। भागलपुर से जमालपुर के बीच रेल पटरी और बिजली के तार पर पेड़ गिरने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। नाथनगर में आंधी के दौरान आम चुनने के दौरान पेड़ गिरने से उससे दबकर दो बच्चों की मौत हो गयी। वहीं, मुजफ्फरपुर में कई जगह पेड़ घरों पर गिर गए, जिसस तीन लोगों की मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक के घायल होने की सूचना है।
सारण के तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा गद्दी गांव में तूफान में घर का कर्कट गिर गया, जिसमें दबकर मानती देवी की मौत हो गई। वहीं बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र में महिला की ठनका गिरने से मौत हो गई तो नालंदा के अस्थावां में ताड़ का पेड़ गिरने से महिला की मौत हो गई। दूसरी तरफ नालंदा में दो मंजिला मकान गिर गया तो शेखपुरा-चेवाड़ा मार्ग पर पेड़ गिरने आवागमन ठप रहा।