तरैया (सारण)। बिहार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने गुरुवार को सारण जिले के तरैया विधानसभा में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं से लोगों को हो रहे लाभ के बारे में बताने की अपील करते हुए एनडीए की वापसी की हुंकार भरी।
शिक्षा, स्वास्थ्य समेत महिलाओं को सशक्त किया

सम्मेलन के दौरान मंत्री ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और तकनीकी नवाचारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने समाज के अंतिम पायदान तक राहत पहुँचाई है और अब ज़रूरत है कि हर कार्यकर्ता इन योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाए।
सम्मेलन में ये दिग्गज भी रहे शामिल

कार्यक्रम में केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री राजभूषण निषाद, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, मंत्री नीतीश मिश्रा, उप मुख्य सचेतक जनक सिंह, रालोमो प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष मदन चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी, उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, महादलित आयोग सदस्य मुरारी पासवान, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सहनी, तथा बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, और उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।