बेगूसराय में सुमित सिंह की दहाड़, फिर बनने जा रही एनडीए सरकार

बेगूसराय। जिला के बखरी विधानसभा क्षेत्र के द्वारका‍ प्‍लैस‍ नौकोठी में शुक्रवार को आयोजित विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर मंत्री सुमित कुमार सिंह नें सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में लोगों का जुटना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जनता का विश्वास एनडीए के साथ है और प्रदेश की जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने जा रही है।

कार्यकर्ताओं से की खास अपील

इस दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए कार्यकर्ताओं को जागरूक किया और उनसे आग्रह किया कि वे इन योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुँचाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति, उनका उत्साह और ऊर्जा वास्तव में प्रेरणादायी रही।

सम्मेलन में गिरिराज सिंह समेत जुटे दिग्गज

कार्यक्रम में श्री गिरिराज सिंह जी (माननीय मंत्री, भारत सरकार), श्री राजू कुमार सिंह जी (माननीय मंत्री, बिहार सरकार), श्री अवधेश सिंह जी (माननीय विधायक), श्री रूदल राय जी (पूर्व MLC सह जिला अध्यक्ष, जदयू), श्री संजय पासवान जी (प्रदेश प्रधान महासचिव, LJP(R)), श्री विद्यासागर निषाद जी (राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व विधायक), श्री रविन्द्र चौधरी जी (प्रदेश सचिव, हम), श्री शंकर मांझी जी (राष्ट्रीय सचिव, हम), श्री ब्रजेंद्र कुमार पप्पु जी (प्रदेश महासचिव, रालोमो), श्री सुरेंद्र पासवान जी (जिला परिषद अध्यक्ष), श्री शिवनंदन सिंह जी (जिला प्रभारी, जदयू), श्री शशिभूषण कुमार बबलू जी (जिला प्रभारी, भाजपा), श्री राजीव वर्मा जी (जिला अध्यक्ष, भाजपा) श्री प्रेम पासवान जी (जिला अध्यक्ष, LJP(R)), श्री पियूष कुमार जी (जिला अध्यक्ष, हम), श्री अनिल सिंह जी (जिला अध्यक्ष, रालोमो) सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।