झटकाः अगले महीने 11 प्रतिशत महंगी सीएनजी-पीएनजी,एक साल में 50 फीसदी और बढ़ेगी कीमत

रसोई में पीएनजी और वाहनों में सीएनजी कीमत आपकी जेब जल्द खाली करने वाली है। अगले महीने इनके दाम 11 फीसदी तक बढ़ने वाले हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकार द्वारा निर्धारित गैस के दाम करीब 76 प्रतिशत बढ़ने वाले हैं, जिसका असर सीएनजी और पीएनजी की कीमतों पर भी होगा।

250 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है एलपीजी सिलिंडर

प्राकृतिक गैस की कीमतों की सरकार प्रत्येक छह माह में समीक्षा करती है। अगली समीक्षा एक अक्टूबर को होनी है। प्राकृतिक गैस एक कच्चा माल है जिसे वाहनों में इस्तेमाल के लिए सीएनजी और रसोई में इस्तेमाल के लिए पीएनजी में बदला जाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एपीएम गैस मूल्य में बढ़ोतरी की वजह से अक्टूबर, 2021 से अक्टूबर, 2022 के दौरान एमजीएल और आईजीएल को कीमतों में 49 से 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी। आपको बता दें कि पिछले चार माह नें एलपीजी सिलिंडर 250 रुपये से ज्यादा महंगा हो चुका है।

ऐसे हर बार झटका देगा दाम

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रुख के अनुरूप अप्रैल, 2022 से सितंबर, 2022 के दौरान एपीएम गैस का दाम बढ़कर 5.93 डॉलर प्रति इकाई हो जाएगा। अक्टूबर, 2022 से मार्च, 2023 तक यह 7.65 डॉलर प्रति इकाई होगा। इसका मतलब है कि अप्रैल, 2022 में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 22-23 प्रतिशत की वृद्धि होगी। अक्टूबर, 2022 में दाम 11 से 12 प्रतिशत और बढ़ेंगे।