सेंसेक्स ने किया मालामाल, निवेशकों ने सिर्फ दो दिन में कमाए 4 लाख करोड़, मुकेश अंबानी हुए और धनवान

सेंसेक्स शुक्रवार को पहली बार 58 हजार के पार चला गया। सेंसेक्स में सिर्फ दो दिन की तेजी नें निवेशकों ने चार लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं।  शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी की बदौलत सेंसेक्स शुक्रवार को 277.41 अंक की बढ़त के साथ अब तक के सर्वोच्च स्तर 58,129.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 58,194.79 अंक के उच्चतम स्तर तक गया था।

सिर्फ एक माह में दिया नौ फीसदी रिटर्न

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले दो दिन के दौरान 4,06,252.27 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,21,578.88 करोड़ रुपये के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। 31 अगस्त को पहली बार 57,000 अंक के पार पहुंच गया था। सेंसेक्स ने पिछले महीने यानी अगस्त में नौ फीसदी से अधिक की वृद्धि हासिल की है।

मुकेश अंबानी भी हुए मालामाल

शुक्रवार को सेंसेक्स के शेयरों में 4.12 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर रहा। इस तेजी की बदौलत मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 15 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।