सात करोड़ रुपये के मोबाइल फोन लेकर लूटेरे फरार, दो राज्यों की पुलिस कर रही पड़ताल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक में सवारी बनकर चढ़े बदमाशों ने चालक को बंधक बना सात करोड़ रुपए की कीमत के करीब नौ हजार मोबाइल फोन लूट लिए और चालक को घायल कर उसे रास्ते में फेंक दिया। मोबाइल फोन के अधिकारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस मामले को दर्ज करने को लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस एक दूसरा का मामला बताकर अपना पल्ला झाड़ती रही। हालांकि, बाद में एडीजी आगरा जोन के हस्तक्षेप के बाद यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

मथुरा के पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया, ‘ओप्पो मोबाइल कंपनी के प्रबंधक सचिन मानव द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि फर्रुखाबाद जिले का चालक मुनीष यादव 5 अक्टूबर की सुबह ग्रेटर नोएडा से ट्रक में मोबाइल फोन लदवाकर बेंगलुरु के लिए निकला था। फरह थाना क्षेत्र के ग्वालियर बाईपास से दो लोग सवारी बनकर ट्रक में बैठ गए। इसके बाद ‘झांसी में बबीना टोल पार करते ही बदमाशों ने मुनीष से मारपीट की और उसे बंधक बना लिया। आरोपियों ने चालक को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सड़क पर फेंक दिया और ट्रक लेकर भाग गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ट्रक में रियलमी और ओप्पो कंपनी के 8990 मोबाइल फोन थे, जिनकी कीमत सात करोड़ रुपये के करीब है।