कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने साफ संदेश दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को नहीं चाहती है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के सरकार बनाने की बात पर भी अपनी राय रखी।
सरकार बनाने का फैसला मिलकर करेंगे
राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन से बाहर के दलों के संपर्क करने और सरकार गठन के प्रयासों से जुड़ी कवायद के बारे में कोई भी फैसला विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल मिलकर करेंगे। बुधवार को इंडिया गठबंधन की दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के घर पर बैठक होने वाली है।
यूपी और बहन प्रियंका को दिया धन्यवाद
इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। इसमें उत्तर प्रदेश का अहम योगदान रहा है। यूपी में इंडिया गठबंधन ने भाजपा के नेतृत्व वाले एडीए को बड़ा झटका देते हुए 36 सीटों पर समेट दिया है। जबकि गठबंधन ने 43 सीटें जीती हैं। मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस मेंं राहुल गांधी ने इंडिया गठबधन की जीत के लिए देश की जनता के साथ खासतौर पर से यूपी की जनता को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि बहन प्रियंका का भी इसमेंं अहम योगदान है जो पीछे बैठी हैं।