प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज लाल किला स्थित लव कुश रामलीला मैदान में एक बड़ा कृत्रिम अंग वितरण शिविर सहित अन्य अनेक सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों और जरूरतमंद वर्गों को सहायता एवं सहयोग प्रदान करना रहा।यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी, चांदनी चौक लोकसभा, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और लव कुश रामलीला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
समाज के सबसे कमजोर वर्ग को बनाया सशक्त

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज अहिल्या बाई होलकर की धरती से महिला सशक्तिकरण का मंत्र दिया है तथा उन्होंने सदैव समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने का कार्य किया है। आज उनके 75वें जन्मदिवस पर आयोजित यह शिविर उनके सेवा भाव और जनकल्याणकारी दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण है। समाज के प्रत्येक वर्ग तक विकास की रोशनी पहुँचाना ही मोदी जी की सबसे बड़ी उपलब्धि है।” इस प्रकार के सेवा कार्य सही अर्थों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्म दिन का सबसे बड़ा उपहार है।
समावेशी भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया: खंडेलवाल
चांदनी चौक के संसद सदस्य एव कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि “व्यापारिक जगत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई देता है। मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र से देश को नई दिशा दी है। दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर मोदी जी के समावेशी भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है।”
श्री खंडेलवाल ने कहा कि “यह शिविर समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास है। प्रधानमंत्री जी का जन्मदिवस जनसेवा को समर्पित करते हुए मनाया जाना अत्यंत प्रेरणादायक है।” उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को समाज के वंचित वर्गों की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए। यह शिविर उसी दिशा में एक सार्थक पहल है।”
दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे

इस शिविर में 1250 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए,500 सेअधिक लोगों की निःशुल्क नेत्र एवं कान की जाँच एवं चश्मे तथा श्रवण मशीनस् का वितरण, 1 हज़ार से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर जैसी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं वहीं 2 हज़ार महिलाओं को साड़ियाँ और 500 बच्चों को स्कूल बैग तथा स्टेशनरी भी वितरित किए गए।
आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में लाभार्थी, स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मानव सेवा कार्य का स्वागत एवं समर्थन किया और सभी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं।