झारखंड में 24 घंटे में कोविड से कोई मौत नहीं, 56 नए मामले आए

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी के मरने की सूचना नहीं है, वहीं 56 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 5,126 लोगों की मौत हुई है, जबकि अभी तक कुल 3,47,105 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

60,755 नमूनों की जांच

 झारखंड सरकारी की स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 60,755 नमूनों की जांच की गयी है। इसमें बताया गया है कि राज्य में अभी तक 3,41,720 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। जबकि 259 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। इसमें बताया गया है कि