अरुणाचल में भी चली मोदी लहर, 60 में 46 सीट जीतकर भाजपा सत्ता में लौटी, जानिए पीएम ने इस जीत के लिए किसको दी बधाई

अरुणाचल प्रदेश में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर चली है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वहां लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी करते हुए रविवार को 60 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। चुनाव आयोग आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 50 विधानसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ मतदान हुआ था। भाजपा ने 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली थीं। चुनाव आयोग के अनुसार, जिन 50 सीट पर मतदान हुआ, उनमें से भाजपा ने 36 सीट पर जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री पेमा खांडू निर्विरोध जीतने वाले 10 उम्मीदवारों में से एक हैं।

जानिए इस जीत पर मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश! इस अद्भुत राज्य के लोगों ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है। अरुणाचल में भाजपा पर एक बार फिर अपना विश्वास जताने के लिए उन्हें मेरा आभार। हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए और भी अधिक उमंग के साथ काम करेगी।