बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की। कुमार राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर हैं।
विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद
भाजपा)से अलग होने के बाद से जनता दल (यूनाइटेड) के नेता 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हैं। इससे पहले कुमार ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा से भी मुलाकात की थी। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा में वाम दलों के 16 विधायक बाहर से नीतीश सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जिनमें भाकपा-माले (एल) के 12, भाकपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दो-दो विधायक शामिल हैं।