लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने देश में सी-क्लास सेडान का नया संस्करण उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 55 लाख से 61 लाख रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेंक ने कहा, हम इन कारों को अपने ग्राहकों तक जल्द से जल्द पहुंचाने का प्रयास करेंगे। इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।
लॉन्च से पहले ही बंपर बुकिंग
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने कहा कि इसे पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास को बाजार में उतारने से पहले ही 1,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी हैं। यह देश में किसी भी वाहन के लिए अबतक की सबसे अधिक बुकिंग है। इसकी वजह से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी के लिए करीब दो-तीन महीने तक इंतजार करना पडे़गा।
तीन ट्रिम में की गई है पेश
कंपनी ने नई सी-क्लास को तीन ट्रिम में पेश किया है। इसके पेट्रोल से चलने वाले सी-200 संस्करण की शोरूम कीमत 55 लाख रुपये है, जबकि डीजल से चलने वाली सी-220डी की कीमत 56 लाख रुपये और 330डी संस्करण की शोरूम 61 लाख रुपये है।