देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 1.81 लाख से अधिक वाहनों को वापस मंगाने का फैसला किया है। इसमें विटारा ब्रेजा भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि 4 मई, 2018 से 27 अक्टूबर, 2020 के बीच निर्मित मॉडलों की 1,81,754 इकाइयों में खराबी की जांच करने को लेकर यह निर्णय लिया गया है।
इस बड़ी खराबी को लेकर कंपनी अलर्ट
कंपनी ने एक बयान में कहा है ग्राहकों की सुरक्षा के मद्देनजर खराब मोटर जनरेटर बदलने के लिए सियाज, एर्टिगा,विटारा ब्रेज़ा, एस क्रॉस और एक्सएल6 समेत अलग-अलग मॉडल की 1,81,754 कारों को वापस मंगाया है।
मुफ्त में खराबी दूर करेगी कंपनी
मारुती सुजुकी ने बयान में कहा कि बिना कोई शुल्क लिए मोटर जेनरेटर पुर्जे की जांच/बदलने के लिए प्रभावित वाहनों को स्वेच्छा से वापस बुलाने का निर्णय लिया है। कंपनी ने कहा कि प्रभावित गाड़ियों के मालिकों को कंपनी की आधिकारिक वर्कशॉप द्वारा संपर्क किया जा रहा है।
कंपनी ने दे यह चेतावनी
मारुति सुजुकी ने ने कहा कि पुर्जा बदलने का काम नवंबर 2021 के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा, तब तक ग्राहकों से आग्रह है कि वे जलजमाव वाले क्षेत्रों में वाहन चलाने से बचें।