देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने कहा कि उसने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
आठ माह में दो बार बढ़ाया दाम
आपतो बता दें कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार मूल्य वृद्धि की है। इससे पहले अप्रैल 2022 में वाहनों की कीमत बढ़ाई गई थी। मारुति सुजुकी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वह बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। इसके साथ ही अप्रैल 2023 से लागू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानकों के अनुरूप मॉडल बनाने के कारण भी कीमतें बढ़ी हैं।
सोमवार से लागू हो गई नई कीमत
कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कहा कि विभिन्न मॉडलों के वाहनों की कीमत में औसत लगभग 1.1 प्रतिशत की वृद्धि होगी। कंपनी ने कहा कि इस सांकेतिक आंकड़े की गणना दिल्ली में शोरूम कीमत के आधार पर की गई है। यह वृद्धि 16 जनवरी, 2023 से लागू होगी