लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस चरण में केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट सहित 57 सीट पर मतदान हुआ।
अब सबका ध्यान चार जून को होने वाली मतगणना पर होगा
मतदान खत्म होने के साथ ही अब सबका ध्यान चार जून को होने वाली मतगणना पर होगा। मतदान प्रतिशत बताने वाले निर्वाचन आयोग के एक ‘ऐप’ पर रात 10 बजकर 45 मिनट तक जारी आंकड़ों के अनुसार आखिरी चरण में मतदान प्रतिशत 60.37 रहा।झारखंड में करीब 70.01 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 55.60, पश्चिम बंगाल में 70.03, बिहार में 51.70 और हिमाचल प्रदेश में 68.78 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पंजाब में 56.44 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि चंडीगढ़ में 67.90 प्रतिशत मतदान हुआ। ओडिशा में करीब 68.72 प्रतिशत मतदान हुआ। पहले छह चरणों में मतदान क्रमशः 66.14 प्रतिशत, 66.71 प्रतिशत, 65.68 प्रतिशत, 69.16 प्रतिशत, 62.2 प्रतिशत और 63.36 प्रतिशत रहा।
पीएम Narendra Modi ने कही बड़ी बात
मतदान खत्म होने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने विश्वास जताया कि लोगों ने राजग सरकार को फिर से चुनने के लिए रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया है और ”अवसरवादी इंडी गठबंधन” मतदाताओं के दिलों को छूने में विफल रहा है।