भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी। इसका मतलब है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव तक नड्डा अपने पद पर बने रहेंगे।
राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव
नई दिल्ली में भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक के आखिरी दिन संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह जानकारी दी। कार्यकारिणी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
अगले चुनाव में 2019 से भी बड़ी जीत: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी के नेतृत्व और जे पी नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा 2024 के चुनाव में 2019 से भी बड़े जनादेश के साथ जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा, और मोदी जी फिर से इस देश के प्रधानमंत्री बन कर इस देश का नेतृत्व करेंगे, इसका हम सबको भरोसा है।