Bihar Assembly Election 2025ः: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) ने अपने 6 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने चार पुराने विधायकों पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट दिया है। जिनमें जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी भी शामिल हैं, जो इमामगंज सीट से मैदान में उतरेंगी।
दो महिला उम्मीदवारों को मिला टिकट
हम पार्टी ने छह में से दो महिलाओं को टिकट दिया है। जबकि अतरी से रोमित सिंह और कुटुंबा से ललन राम को उतारा गया है जो नए प्रत्याशी हैं। आपको बता दें कि एनडीए गठबंधन के तहत हम को 6 सीटें मिली हैं, जबकि भाजपा 101, जदयू 101, एलजेपी (आर) 29 और आरएलएम 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उम्मीदवारों के ऐलान के पहले जीतनराम मांझी एनडीए में कम सीटों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। वह कम से कम 15 सीटें मांग रहे थे।
कौन कहां से उम्मीदवार
