देश की प्रमुख कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार ग्रांड आई 10 निओस को उन्नत संस्करण लॉन्च करने की शुक्रवार को घोषणा की। इसमें पहले के मुकाबले कई आकर्षक फीचर्स मिलेंगे।
इस मामले में होगी खास
कंपनी ने बयान में कहा कि नए और उन्नत ग्रांड आई10 निओस को डिजाइन स्पोर्टी एवं ट्रेंडी है तथा इसमें इस श्रेणी के वाहनों की तुलना में बेहतर सुरक्षा फीचर दिये गये हैं। नये वाहन के आंतरिक और बाहरी दोनों साज सज्जा में बदलाव किये गये हैं।
कितना है दाम
कंपनी ने कहा कि इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 568500 रुपये है। इसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है। इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही स्मार्ट एएमटी का विकल्प भी है।