हुंडई एक के बाद एक धमाका कर रही है। पिछले हफ्ते दुनिया में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी (suv) टूसां (Tucson) का भारत में अनावरण करने के बाद सोमवार को एक और बड़ा ऐलान किया। हुंडई मोटर इंडिया ने ग्रैंड आई10 निओस (Grand i10 Nios) का कॉरपोरेट संस्करण (corporate edition) उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 6.28 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह नया मॉडल मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों पावरट्रेन में उपलब्ध है।
कंपनी ने किया यह बड़ा खुलासा
हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि हुंडई ने भारत में प्रगतिशील और नए युग के ग्राहकों के लिए ग्रैंड आई10 निओस उतारी थी। निओस को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अब हमने इसका कॉरपोरेट संस्करण उतारा है। कंपनी के बयान में मुताबिक ग्रैंड आई10 निओस कॉरपोरेट संस्करण में मैनुअल संस्करण की कीमत 6.28 लाख रुपये है जबकि ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की कीमत 6.97 लाख रुपये है।