हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai India) ने शुक्रवार को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू (Hyundai VENUE ) के नए संस्करण की बुकिंग शुरू कर दी है। यह एसयूवी इस महीने के अंत में बाजार में आने वाली है। कंपनी ने बताया कि ग्राहक नये मॉडल को कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि भारत में वेन्यू को 2019 में पेशकश के बाद से शानदार कामयाबी मिली है। देश भर के ग्राहक इसके डिजाइन, उन्नत तकनीक और शक्तिशाली प्रदर्शन से रोमांचित हैं। नए वेन्यू के साथ, हम और भी ऊंचे मानक स्थापित करेंगे।
घर बैठे जान सकेंगे कहां और कैसी है आपकी कार
कंपनी ने बताया कि ग्राहक नये मॉडल को कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।नई वेन्यू में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहक घर बैठे एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट (Alexa & Google Voice Assistant ) के साथ होम-टू-कार (एच2सी) के माध्यम से वाहन की स्थिति की जांच कर सकेंगे और साथ ही कई काम को कंट्रोल कर सकते हैं। नई हुंडई वेन्यू कई पावरट्रेन विकल्पों में 5 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। नई हुंडई वेन्यू के आराम को बढ़ाते हुए, पीछे की सीट पर बैठने वाले अब अद्वितीय 2 स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट के साथ आराम से यात्रा पर कर सकते हैं।