पौड़ी में बस के खाई में गिरने से 33 बारातियों की मौत

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बारात ले जा रही एक बस के खाई में गिरने से 33 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के 24 घंटे बाद बचाव अभियान खत्म किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंगलवार शाम करीब सात बजे हुई दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और सहायता पहुंचने तक उन्होंने अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट से पीड़ितों की तलाश की। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे जो हरिद्वार के लालढांग कस्बे से बीरोंखाल के कांडा गांव जा रही थी लेकिन यह सिमरी मोड़ के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

एसडीआरएफ के प्रभारी विकास रमोला ने बताया कि 31 शवों को निकाला गया है जबकि दो घायलों ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मृतक संख्या 33 है। बस से पीड़ितों को निकालने में एसडीआरएफ की मदद करने वाले ग्रामीण राजकिशोर ने कहा, “ अंधेरे में गहरी खाई में उतरना, वह भी सिर्फ फोन की फ्लैशलाइट से, वाकई चुनौतीपूर्ण था। पुलिस ने बताया कि 20 घायलों को बीरोंखाल, रिखनीखाल और कोटद्वार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था।