भारत में 4,000 कर्मचारियों की भर्ती करेगी यह आईटी कंपनी, नोएडा सेंटर के लिए भी होगी बंपर बहाली

आप नई नौकरी (jobs) की तलाश कर रहे हैं या नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) इस साल करीब 4,000 कर्मचारियों की भर्ती भारत में करने जा रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या में 6,000 से लेकर 8,000 तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। साथ ही यह भी बताया कि भारत में होने वाली भर्तियों में उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के नोएडा और उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून के अलावा देश के अन्य शहरों हैदराबाद समेत तमाम शहरों के लिए की जाएगी।

भारत में इन शहरों में भी होगी भर्ती

हेक्सावेयर (Hexaware Technologies) ने बयान में कहा कि कंपनी में फिलहाल लगभग 30,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। हेक्सावेयर ने बयान में कहा कि वह भारत, अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, पोलैंड और ब्रिटेन में स्थित अपने केंद्रों में भर्ती के लिए अभियान चलाएगी। भारत में भर्ती हैदराबाद (Hyderabad), नोएडा (Noida), कोयंबटूर (Coimbatore) देहरादून (Dehradun) और बेंगलुरु (Bengaluru) सहित कई स्थानों के लिए की जाएगी। आपको बता दें कि मुंबई स्थित हेक्सावेयर के 16 देशों में 45 से अधिक कार्यालय हैं।