लोकसभा चुनाव के एक्जिट पोल मेंं केंद्र में मोदी सरकार की हैट्रिक की आहट से सोमवार को शेयर बाजार फर्राटा भरता हुआ 76 हजार के पार निकल गया। सेसेक्स ने 2500 अंकों से अधिक की उड़ान भरी। इस रिकॉर्ड तेजी से निवेशकों की पूंजी 13.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ी।
पिछले तीन साल की सबसे बड़ी तेजी
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,507.47 अंक यानी 3.39 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले तीन साल में एक दिन में सबसे बड़ी तेजी है। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 2,777.58 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 76,738.89 अंक तक चला गया था।
निफ्टी भी पीछे नहीं
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 733.20 अंक यानी 3.25 प्रतिशत उछलकर अपने अबतक के सर्वोच्च स्तर 23,263.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 808 अंक यानी 3.58 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 23,338.70 अंक पर पहुंच गया था।