ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एयरटेल-जियो पर 20-20 लाख रुपये का लगाया जुर्माना, लाइन डालने पर तत्काल लगी रोक

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एयरटेल के स्थानीय वेंडर और जियो पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही इन कंपनियों द्वारा लाइन डालने पर तत्काल रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि उसके सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर वाणिज्यिक विभाग ने दोनों कंपनियों पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। ऑप्टिकल फाइबर लाइन डालने के लिए सड़कें क्षतिग्रस्त करने और ठीक न करने पर प्राधिकरण ने दोनों कंपनियों पर यह कार्रवाई की है।

आम लोगों को हो रही थी परेशानी

जियो डिजिटल फाइबर प्राइवेट लि. नोएडा के सेक्टर बीटा वन और टू में फाइबर लाइन डाल रही थी। जियो की तरफ से सड़क के समीप लाइन डाली जा रही थी, जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसके कारण प्राधिकरण की तरफ से दी जाने वाली अन्य सेवाएं भी प्रभावित हुईं। इसी तरह एयरटेल की वेंडर मैसर्स टेलिसोनिक नेटवर्क लिमिटेड भी सेक्टर बीटा वन और टू में लाइन डाल रही थी, जिसके चलते रोड क्षतिग्रस्त हो गई।