त्योहारों के पहले सोने की कीमत में भारी गिरावट दर्ज की गई गई है। इस साल सोना पहली बार 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे उतर गया है। खरीदारों के लिए यह शानदार मौका है।
आपको बता दें कि दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 813 रुपये के नुकसान के साथ 49,447 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। विदेशी बाजार में भी सोने का दाम गिरावट के साथ 1,655 डॉलर प्रति औंस रह गया।
चांदी के भाव भी जमीन पर आए
कारोबारियों के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 1,379 रुपये की गिरावट के साथ 55,982 रुपये प्रति किलो रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 57,361 रुपये प्रति किग्रा थी। वहीं विदेशी बाजार में चांदी की कीमत 18.84 डॉलर प्रति औंस रह गई जो इसके पहले 19.16 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी।