जागरुकता अभियानः इलनेस टू वेलनेस फाउंडेशन और पीईएफआई ने ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाया

नई दिल्ली। ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर इलनेस टू वेलनेस फाउंडेशन ने फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) के साथ मिलकर ‘स्वस्थ हाथ, स्वस्थ बचपन’ नामक हेल्थ एजुकेशन प्रोग्राम आयोजित किया। इस पहल के तहत दिल्ली-एनसीआर के 50 स्कूलों के 15,000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। मुख्य कार्यक्रम सादिक नगर स्थित द इंडियन स्कूल में हुआ, जहां इंटरैक्टिव एक्टिविटीज़, एक्सपर्ट टॉक्स और हाइजीन एजुकेशन के माध्यम से बच्चों को जर्म्स और इन्फेक्शन से बचाव के तरीके सिखाए गए। सेवलॉन के सहयोग से आयोजित इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में सफाई, जिम्मेदारी और स्वच्छ जीवनशैली की आदतें डालना था, ताकि वे अपने परिवार और समुदाय में स्वास्थ्य एंबेसडर की भूमिका निभा सकें।

बच्चों में ज़िंदगी भर हाइजीन की आदतें डालने की दिशा में एक खास कदम उठाते हुए, इलनेस टू वेलनेस फाउंडेशन ने फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) के साथ मिलकर ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाने के लिए ‘स्वस्थ हाथ, स्वस्थ बचपन’ नाम का एक हेल्थ एजुकेशन प्रोग्राम आयोजित किया। मुख्य आयोजन  सादिक नगर के द इंडियन स्कूल में हुआ, और यह फाउंडेशन के बड़े ‘इलनेस टू वेलनेस’ कैंपेन का हिस्सा था—यह एक लगातार चलने वाली पहल है जिसका मकसद ज़मीनी स्तर पर बचाव के लिए स्वास्थय जागरूकता और व्यवहार में बदलाव को बढ़ावा देना है।

सरकारी-निजी स्कूलों के बच्चे हुए शामिल

यह अभियान दिल्ली-एनसीआर के 50 से ज़्यादा स्कूलों में एक साथ चलाया गया, जिसमें प्राइवेट, पब्लिक और सरकारी इंस्टीट्यूशन शामिल थे, और यह 15,000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स तक पहुँचा। इसमें हिस्सा लेने वाले स्कूलों में द इंडियन स्कूल, सादिक नगर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ईस्ट ऑफ़ कैलाश; बिरला विद्या निकेतन, पुष्प विहार; शहीद राजपाल डीएवी पब्लिक स्कूल, दयानंद विहार और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, बहादुरगढ़ वगैरह शामिल थे।

बच्चों में सफ़ाई की पड़ेगी आदत

हाथों की सफ़ाई को बढ़ावा देने के अलावा, इस पहल ने बच्चों में सफ़ाई, ज़िम्मेदारी और बचाव की देखभाल का आदत डालने के लिए एक ज़बरदस्त सीखने योग्य अनुभव का अहसास कराया। इन सीखों को स्कूल के इकोसिस्टम में शामिल करके, यह कैंपेन युवा स्टूडेंट्स को अच्छी सेहत का एंबेसडर बनाने और उनके परिवारों और बड़े समुदायों में जागरूकता फैलाने की कोशिश करता है।

हेल्दी हाइजीन रूटीन अपनाने को प्रोत्साहन

जाने-माने हाइजीन ब्रांड सेवलॉन के सपोर्ट से, यह कैंपेन पूरे नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) के बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने की जानकारी और आदत देने पर फोकस करता है। इंटरैक्टिव लर्निंग और लगातार जुड़ाव के ज़रिए, यह पहल युवा छात्रों को जल्दी से हेल्दी हाइजीन रूटीन अपनाने के लिए बढ़ावा देती है, जिससे लंबे समय तक सेहत और बीमारी से बचाव की नींव रखी जा सके।

एक छोटा कदम है जिसका बड़ा असर होगा।

 कैंपेन के बारे में बात करते हुए, इलनेस टू वेलनेस फाउंडेशन की एडवाइजरी काउंसिल के चेयरपर्सन, श्री अनिल राजपूत ने कहा, “हम, इलनेस टू वेलनेस फाउंडेशन में, मानते हैं कि हेल्दी हाइजीन की आदतें कम उम्र से ही शुरू हो जाती हैं, और स्कूल इन लाइफलॉन्ग आदतों को बनाने के लिए सबसे अच्छी जगह हैं। ‘स्वस्थ हाथ, स्वस्थ बचपन’ कैंपेन के ज़रिए ग्लोबल हैंडवाशिंग डे मनाते हुए, हमारा मकसद बच्चों को हाथ की हाइजीन जैसी आसान लेकिन असरदार चीज़ की जानकारी और प्रैक्टिस देना है। कीटाणु रहित हाथ अनगिनत इन्फेक्शन को फैलने से रोक सकते हैं, और इसके बारे में अवेयरनेस फैलाना एक छोटा कदम है जिसका बड़ा असर होगा।

‘स्वस्थ हाथ, स्वस्थ बचपन’

इस मौके पर कमेंट करते हुए, इंडियन स्कूल, दिल्ली की प्रिंसिपल, सुश्री तानिया जोशी ने कहा, हम ‘स्वस्थ हाथ, स्वस्थ बचपन’ कैंपेन के हिस्से के तौर पर द इंडियन स्कूल में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे सेलिब्रेशन होस्ट करके बहुत खुश हैं। बच्चों में हाइजीन के बारे में अवेयरनेस बढ़ाना सिर्फ सफाई के बारे में नहीं है, यह खुद की और दूसरों की ज़िम्मेदारी और देखभाल करने के बारे में है। इस तरह की कोशिशें हमारे स्टूडेंट्स को यह समझने में मदद करती हैं कि छोटी आदतें, जैसे ठीक से हाथ धोना, बहुत बड़ा बदलाव ला सकती हैं। एक हेल्दी कम्युनिटी बनाने में। हम इस ज़रूरी पहल को सपोर्ट करने और एक हेल्दी, ज़्यादा जानकारी वाली कम्युनिटी बनाने में हमारी मदद करने के लिए सैवलॉन की कोशिशों की दिल से तारीफ़ करते हैं।