25 साल राज करने वाले सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री चामलिंग की दोनों सीटों पर करारी हार

सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) सुप्रीमो पवन कुमार चामलिंग रविवार को पोकलोक-कामरंग और नामचेयबुंग विधानसभा सीट हार गए। अधिकारियों ने बताया कि पोकलोक-कामरंग सीट पर चामलिंग ‘सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा’ (एसकेएम) के उम्मीदवार भोजराज राय से 3,063 मत से हार गए।

चामलिंग को इतने मिले वोट

अधिकारियों ने बताया कि पोकलोक-कामरंग सीट परभोजराज राय को 8,037 वोट मिले, जबकि चामलिंग को 4,974 वोट मिले। इसके अलावा चामलिंग नामचेयबुंग विधानसभा क्षेत्र में एसकेएम उम्मीदवार राजू बसनेत से 2,256 मत से हार गए। बसनेत को 7,195 और चामलिंग को 4,939 मत मिले।

एसकेएम ने दूसरी बार की वापसी

राज्य के सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 सदस्यीय विधानसभा में लगातार दूसरी बार हिमालयी राज्य की सत्ता में वापसी की है।