फोर्ड इंडिया के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और अध्यक्ष (प्रेसिडेंट) अनुराग मेहरोत्रा ने टाटा मोटर्स के अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई (सीवीबीयू) के उपाध्यक्ष (वाइस प्रेसिडेंट) के रूप में नई पारी की शुरुआत की है। मेहरोत्रा टाटा मोटर्स के इंटरनेशनल बिजनेस के तहत कमर्शियल बिजनेस की जिम्मेदारी संभालेंगे। मेहरोत्रा ने करीब एक दशक तक फोर्ड इंडिया का नेतृत्व किया है।
सेल्स-मार्केटिंग के माहिर खिलाड़ी
मुंबई यूनवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और टाइम्स स्कूल ऑफ मार्केटिंग से पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले मेहरोत्रा को विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का 25 साल का अनुभव है। उद्योग सूत्रों का कहना है कि मेहरोत्रा जिस कंपनी से जुड़े होते हैं और उसके लिए जिस तरह विभन्न मंचों पर मार्केटिंग करते हैं वह नए युवा एक्जिक्यूटिव के लिए बड़ी सीख की तरह है। सूत्रों का कहना है कि मेहरोत्रा का टाटा मोटर्स के साथ जुड़ना उसके इंटरनेशनल बिजनेस के लिए अहम फैसला साबित हो सकता है। इससे कुछ हद तक टाटा मोटर्स के प्रमुख डिजाइनर रहे प्रताप बोस के छोड़ के जाने का भरपाई के रूप में देखा जा रहा है। टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है कि मेहरोत्रा के पास ढ़ाई दशक का अनुभव है जिसमें विन्स ग्लोबल सर्विसेज,एसेंचर, जेनसिस पब्लिक रिलेशन में अहम जिम्मेदारियां शामिल हैं। मेहरोत्रा टाटा मोटर्स के कमर्शियल बिजनेस यूनिट के हेड और कार्यकारी निदेशक गिरीश वाग को रिपोर्ट करेंगे।