हरियाणा के रेवाड़ी में बस और कार की टक्कर में पांच की मौत

हरियाणा के रेवाड़ी जिले के दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर बुधवार को एक कार और एक बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यहां सलावास मोड़ के निकट हुई दुर्घटना में 11 अन्य लोग भी घायल हो गए। हरियाणा रोडवेज की बस के घायल यात्रियों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान महेश (23), सचिन (25), सोनू (24), कपिल (20), नितेश (21) के रूप में हुई है। सभी पांचों रेवाड़ी जिले के लधुवास गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि घायल बस यात्री दिल्ली, झज्जर और अलवर के हैं।

कार हवा में उछल गई

पुलिस ने बताया कि दिल्ली से जयपुर की तरफ जाते समय कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। डिवाइडर से टकराने के बाद कार उछलकर दूसरी सड़क पर पहुंच गई जहां उसकी बस से भिड़ंत हुई।  एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि कार हवा में उछल गई और यात्रियों से भरी बस टक्कर के बाद पलट गई। दुर्घटना के कारण जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर 40 मिनट तक यातायात जाम हो गया। बस को क्रेन की सहायता से सड़क से हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो सकी।