अफगानिस्तान में तालिबान के डर से लोग विमान से गिरकर मरने को मजबूर, राष्ट्रपति देश छोड़कर भागे

रविवार को तालिबान काबुल में भी घुस गया और इस बीच, राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश से भाग जाने की खबर भी आई। देश की जनता को निराश और भयभीत करने के लिए यह काफी था। इसके बाद सोमवार को तालिबान के डर से भागने के लिए लोग विमान में लटकने और गिरकर मरने को मजबूर हो गए।

विमान के पहिये खिड़कियों से लटक गए लोग

अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के डर से युद्धग्रस्त देश से निकलने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोग सोमवार को काबुल हवाईअड्डे पर एकत्र हो गए। वहां अफरा-तफरी मचने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।  एक स्थानीय समाचार एजेंसी द्वारा पोस्ट की गई वीडियो क्लिप के मुताबिक तीन अफगान नागरिक आसमान से नीचे गिर गये। दरअसल, वे अफगानिस्तान में तालिबान के शासन से भागने की कोशिश करते हुए अमेरिकी वायुसेना के एक विमान से बाहर से लटक गये थे। अफगान अस्वाका समाचार एजेंसी ने इस दर्दनाक घटना की क्लिप पोस्ट करते हुए ट्वीट किया कि सी-17 से लोगों के गिरने का एक स्पष्ट वीडियो। वे आज काबुल हवाईअड्डा से उड़ान भरने वाले विमान के कुछ हिस्सों से लिपटे हुए थे। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में इसने कहा कि काबुल हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाले विमान के पहियों से लिपटे तीन लोगों के शव काबुल के खैरकाहना इलाके के पास जमीन पर गिरे। टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित और सोशल मीडिया पर साझा किये गये वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि काबुल हवाईअड्डे के प्रवेश द्वार पर और हवाईअड्डे के अंदर भी लोगों की जबरदस्त भीड़ है, जहां वे रविवार रात और सोमवार सुबह विमान में सवार होने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

काबुल हवाईअड्डे पर अमेरिकी सेना के विमान पर सवार होने के लिए भागते लोग