गुजरात के वडोदरा शहर में स्कूल वैन के चालक की और से जानलेवा लापरवाही सामने आई है। खबर के मुताबिक स्कूल वैन से गिरकर दो लड़कियों के घायल होने की घटना के सिलसिले में पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चार दिन पहले की है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है।
लर्निंग लाइसेंस वाले चालक के भरोसे मासूमों की जान
पुलिस के मुताबिक, 19 जून की दोपहर को हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, लोगों में इसे लेकर भारी आक्रोश फैल गया। पुलिस के मुताबिक वीडियो में दो लड़कियां एक रिहायशी सोसायटी के अंदर सड़क पर स्कूल वैन से गिरती हुई दिखाई दे रही हैं। दोनों लड़कियों को मामूली चोटें आईं हैं। वीडियो में दिख रहे वैन चालक प्रतीक पढियार को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि वैन चालक के पास ‘लर्निंग लाइसेंस’ है।