शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद तीन महीने से फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला हरियाणा के फरीदाबाद का है। एक पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि 28 मार्च को एक शादीशुदा महिला ने खेड़ीपुल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी बिहार भाग गया और वह बार-बार गिरफ्तारी से बचता रहा। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त से बचने के लिए आरोपी बिहार भाग गया था और वह बार-बार गिरफ्तारी से बचता रहा था।
साथ में करते थे काम
पुलिस के अनुसार दोनों सेक्टर 86 स्थित एक स्पा सेंटर में काम करते थे और दोनों एक-दूसरे के करीब आये थे। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दक्षिणी दिल्ली के मोलड़बंद एक्सटेंशन के निवासी अंकित तोमर (25) के रूप में हुई है जो फिलहाल गाजियाबाद में किराए के मकान पर रह रहा था। पुलिस ने बताया कि मार्च में आरोपी की शादी हो गई और उधर पीड़िता गर्भवती हो गयी। महिला को जब आरोपी की शादी के बारे में पता चला तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की।