Neet ug -Ugc net पेपर लीक का असर! आज 23 जून को होने वाली नीट-पीजी स्थगित

Neet ug -Ugc net पेपर लीक का असर दूसरी परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है और इसको लेकर केंद्र सरकार सतर्क हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं पर हाल में लगे आरोपों के मद्देनजर ''एहतियाती उपाय'' के तौर पर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी (NEET-PG) प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

जल्द होगा नई तारीख का ऐलान

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नीट-पीजी (NEET-PG) प्रवेश परीक्षा की नयी तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।

एनटीए के डीजी को भी हटाया गया

Neet ug -Ugc net पेपर लीक के बढ़ते विवाद के बीच शनिवार को एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह को हटाकर प्रदीप सिंह खरोला को कमान दी गई।