‌Breaking News: वाराणसी में उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के यहां ईडी का छापा

ED raids: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बड़ी खबर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वाराणसी में उद्योगपति दीनानाथ झुनझुनवाला के यहां छापा डाला है। सूत्रों के मुताबिक शहर के नाटी इमली स्थित कारोबारी के आवास पर 15 से अधिक अधिकारियों की टीम के साथ ईडी ने छापा डाला है।  खबर लिखे जाने तक छानबीन जारी थी।

वित्तीय धोखाधड़ी की है आशंका

सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम सुबह की कारोबाी के घर पर पहुंच गई थी और उसके बाद छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि कारोबारी पर बैंकों का करोड़ों रुपये बकाया होने और वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की जा रही है।

आयकर विभाग दो बार पहले भी कर चुका है छापेमारी

वाराणसी के बड़े कारोबारी माने जाने वाले झुनझुन वाला का मुख्यरूप से तेल और घी का कारोबार। उनका झूला वनस्पति के नाम से ब्रांड है। आपको बता दें कि ईडी की छापेमारी के पहले आयकर विभाग की टीम पूर्व में दो बार कारोबारी के यहां छापेमारी कर चुकी है।