चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MSDhoni) के अंत में 6 गेंद में नाबाद 18 रन से चेन्नई सुपर किंग्स 9वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंच गया।ओपनर रितुराज गायकवाड़ (70 रन) और रोबिन उथप्पा (63 रन) के अर्धशतकों के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 6 गेंदों जिस तरह 18 रन की नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई उसकी तारीफ करने में नजफगढ़ के नवाब कहे जाने वाले वीरेन्द्र सहवाग (virender sehwag) ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
फाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला
इस जीत से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ओवरऑल 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबला 15 अक्टूबर खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स (DC) को अब बुधवार को दूसरे क्वॉलिफायर के जरिए फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा जिसमें उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के बीच सोमवार को होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से होगा।
मुल्तान के सुलतान ने कही यह बात
कोहली ने विराट तारीफ में कहा, फिर आ गया रे फिनिशर