राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली NCR और नोएडा, गाजियाबाद समेत आसपास के शहरों में सीएनजी की कीमत में शनिवार को एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली और आसपास के शहरों में घरों में सीएनजी ऑटोमोबाइल और पाइप्ड कुकिंग गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने अपनी वेबसाइट पर दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की।आईजीएल ने हालांकि, वृद्धि का कारण नहीं बताया है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि घरेलू आपूर्ति में गिरावट के बाद कंपनी को अब अधिक आयातित गैस खरीदनी पड़ रही है।
अब इतना चुकाना होगा दाम
दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये से बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में यह दर 78.70 रुपये से बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि पाइप से आपूर्ति वाली घरेलू गैस पीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ।