कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग (csk) ने आईपीएल के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) को 27 रनों से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया। चेन्नई सुपर किंग लगातार नौ बार फाइनल में पहुंची है और चार बार जीतने में कामयाब रही है। टॉस हारने के बाद भी धोनी की टीम ने बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
डुप्लेसिस ने केकेआर की बखिया उधेड़ी
फाफ डुप्लेसिस की आकर्षक अर्धशतकीय पारी और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (kkr) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) फाइनल में शुक्रवार को यहां तीन विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर बनाया। डुप्लेसिस ने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचाकर रखा था। उन्होंने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले 59 गेंदों पर 86 रन बनाये जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इस लक्ष्य को भी चेन्नई के गेंदबाजों ने पहाड़ बना दिया और आखिरकर केकेआर लक्ष्य से 27 रन पीछे रह गई।