सावधान: अनजान लोगों के इशारों पर न रोकें अपनी गाड़ी, ज्वेलर को भरोसा करना महंगा पड़ा, बदमाश 54 लाख रुपये लेकर हुए फरार

मंगलवार 15 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन 2.45 बजे सनलाइट कालोनी थाना क्षेत्र मे मेरठ के संजय नाम के ज्वेलर की कार को 2 मोटरबाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी पंक्चर और इंजिन ऑइल लीक होने का इशारा करके रुकवाया और देखते ही देखते 2 बैग मे रखे 54 लाख रुपये लेकर फरार हो गये।

थाने मे दर्ज करायी शिकायत

दोनों बदमाश लंबी काठी के थे जिनकी उम्र तकरीबन 30/32 साल की होगी। गाड़ी मे 3 लोग सवार थे ज्वेलर की यह जीवन भर की पूंजी ही उसकी आमदनी का जरिया थी और उसके 4 बच्चों का भविष्य भी। पीड़ित ज्वेलर ने इसकी शिकायत थाने मे दर्ज करायी है।

ऐसे बनाते हैं शिकार, रहें सतर्क


कारोबारियों के हितों को लेकर हमेशा सक्रिय रहने वाले योगेश सिंघल, चेयरमैन,ऑल बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन कूचा महाजनी चांदनी चौक दिल्ली ने इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने को बेहद काम का सुझाव भी साझा किया है। सिंघल का कहना है कि आप सतर्क रहें और किसी अनजान बाइक सवार या वाहन सवार के कहने पर सुनसान जगह गाड़ी ना रोके। ये बदमाश गाड़ी मे रखे बैग शीशे मे देखकर अपना शिकार चुनते है इसलिए गाड़ी की डिक्की मे बैग रखे जिसका लोक सेंट्रल लोक से अलग हो। सतर्क रहें सुरक्षित रहें।