Big News: केनरा और करुड़ वैश्य बैंक ने महंगा किया लोन, जानिए कितनी बढ़ेगी आपकी ईएमआई

सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक Canara Bank और निजी क्षेत्र के करुड़ वैश्य बैंक (Karud Vysya Bank) ने सोमवार को कर्ज पर ब्याज दरों में इजाफा करने का ऐलान किया। इससे जुड़े होम लोन (home loan), कार लोन (car loan) समेत सभी तरह के कर्ज की मासिक किस्त (emi) में बढ़ोतरी होगी। केनरा बैंक ने एक साल की अवधि वाली कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (mclr) को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया है।

कब से नई दरें होंगी लागू

केनरा बैंक ने छह महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर दर भी 7.30 फीसदी से बढ़ाकर 7.35 फीसदी कर दी है।   केनरा बैंक ने बताया कि नई दरें सात जून से प्रभावी हैं। आपको बता दें कि ज्यादातर ऋण एक साल की अवधि वाले एमसीएलआर से जुड़े होते हैं। करुड़ वैश्य बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसने बेंचमार्क प्रधान ऋण दर (bplr) को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 13.75 प्रतिशत और आधार दर को भी 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत कर दिया है। बीपीएलआर, एमसीएलआर व्यवस्था से पहले उधार देने का पुराना मानक है।