Bihar election 2025: पटना। बिहार भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आज बिहार के मुसलमानों के पिछड़े रहने के लिए सबसे बड़ा दोषी लालू यादव और महागठबंधन में शामिल कथित धर्मनिरपेक्ष दलों को बताया। उन्होंने कहा कि आज जब उप मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में मुसलमान समाज के चेहरे को सामने लाया जा सकता था, तब लालू यादव परिवार ने एक बार फिर मुसलमानों को ठगा है।
उन्होंने कहा कि लालू परिवार और कथित तौर पर धर्मनिरपेक्ष दल मुसलमान कौम के दुश्मन हैं। ये नहीं चाहते हैं कि मुसलमान कौम का बच्चा तालीम हासिल करें, नौजवान रोजगार पाए। ये जानते हैं कि अगर इन्हें रोजगार मिल गया और यह मुख्यधारा में जुड़ गया तो लालू यादव परिवार का झोला कौन ढोएगा, गुलाम कौन बनेगा? यही कारण है कि इन लोगों ने मुसलमानों को लगातार पीछे रखने का काम किया।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने सामाजिक न्याय के आधार पर मुस्लिमों को मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। वक्फ कानून बनाकर यतीम, बेवा और गरीब को उनका हक दिलाने का काम किया। आज राजद के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि ये नहीं चाहते हैं कि मुसलमान समाज तरक्की करे और आगे बढ़े।






