पटना। बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है। चुनावी सरगर्मी बीच राजद के तेजस्वी यादव को महागठबंधन के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि पिछड़ी जाति से आने वाले मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाया गया है। पटना में महागठबंधन के एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांगेस नेता अशोक गहलोत ने यह ऐलान किया।
अन्य पिछड़ी जातियों के कुछ और बनेंगे डिप्टी सीएम
अशोक गहलोत ने प्रेंस क्रॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम और डिप्टी सीएम के रुप में तेजस्वी और डिप्टी सीएम के रुप में मुकेश सहनी के अलावा अन्य पिछड़ी जातियों से भी डिप्टी सीएम होंगे जिसका ऐलान समय आने पर होगा। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गहलोत ने कहा कि महागठबंधन में सभी वर्गों की भागीरी सुनिश्चित की जाएगी।
अब एनडीए बताए अपना सीएम चेहरा
गहलोत ने महागठबंधन के सीएम फेस के रूप में तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान करने के साथ ही कहा कि हमने अपने नेता का ऐलान कर दिया अब एनडीए बताए की उसकी सीएम फेस कौन होगा। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि महागठबंधन के सीएम फेस और सहनी के डिप्टी सीएम फेस का ऐलान करके जहां पिछड़ी जातियो को गोलबंद करने की कोशिश की गई है, वहीं एनडीए पर अपना सीएम चेहरा बनाने का दबाव भी बढ़ा दिया है।
नीतीश कुमार के साथ अन्याय कर रही भाजपा
राजद नेता और महागबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी पटना मेंं बड़े-बड़े उद्योगपतियों को गोली मार दी जाती है, लोगों को बीच सड़क दिनदहाड़े गोली मार दी जाती है और कोई पकड़ा नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि मेरे आवास के बाहर भी गोली चली लेकिन आज तक कोई पकड़ा नहींं गया। तेजस्वी ने कहा कि अब एनडीए में साहस है तो अपना सीएम फेस बताए।
गहलोत ने चुनाव आयोग को घेरा
अशोक गहलोत ने कहा कि अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसा बदतमीज चुनाव आयोग नहीं देखा है। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग तो रूस और चीन में भी है लेकिन वहां एक ही पार्टी की जीत होती है। कहां भारत भी उसी की तरफ बढ रहा है।






