Bihar Election 2025: पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बुधवार का दिन सियासत के लिए बेहद अहम रहा। सत्ता धारी एनडीए गठबंधन की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपने पहले चरण के 57 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में कई पुराने चेहरों को दोबारा मौका दिया गया है, जबकि कुछ सीटों पर बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें एक नाम गोपाल मंडल का भी है।
गोपालपुर से बुलो मंडल को टिकट
सबसे चर्चित सीटों में से एक गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल पर भरोसा जताया है। यह सीट एनडीए में जदयू के खाते में गई है। बुलो मंडल 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, विवादित बयानबाजी के लिए चर्चा में रहे मौजूदा विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया गया है। वह पिछले दिनों टिकट कटने के डर से मुख्यमंत्री आवास पर धरना पर बैठ गए थे।
किसको कहां से मिला टिकट


