Bihar Assembly Election 2025 Live Update: पटना। बिहार के सिंघम और सुपरकॉप के नाम से लोकप्रिय पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में दम दिखाने का ऐलान कर दिया है। लांडे ने सीमांचल के अररिया और मुंगेर के जमालपुर के चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी है।
हिंद सेना का कर चुके हैं गठन
पूर्वआईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे लांडे अररिया में एसपी और जमालपुर में एएसपी के पद पर तैनात रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस रहे शिवदीप लांडे ने सितंबर 2024 में सेवा से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अप्रैल 2025में ‘हिंद सेना’ नामक राजनीतिक पार्टी बनाई। हालंकि पार्टी बनाने के बावजूद लांडे ने निर्दलीय चुनाव क्यों लड़ने का फैसला किया है इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है। लांडे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं। वह मूलत: महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।