Big News: केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटाकर दी बड़ी राहत, 9.50 रुपये तक सस्ता हुआ तेल, जानिए दिल्ली समेत आपके शहर में कितना घटा दाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई वाली केंद्र सरकार ने पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) पर उत्पाद शुल्क में कटौती कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। उत्पाद शुल्क कटौती के बाद दिल्ली (Delhi) में रविवार को पेट्रोल का दाम 8.69 रुपये प्रति लीटर घट गया। वहीं डीजल 7.05 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। कुछ राज्यों में इससे पेट्रोल 9.50 रुपये तक सस्ता हुआ है। अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट जैसे स्थानीय करों में भिन्नता के कारण कीमतों में अंतर होता है।

दिल्ली में 100 रुपये से नीचे आया पेट्रोल का दाम

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल अब 96.72 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है, जबकि इससे पहले इसकी कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, डीजल अब 89.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है, जो इससे पहले 96.67 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा था। मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल के दाम 120.51 रुपये से घटकर 111.35 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि डीजल 104.77 रुपये से घटकर 97.28 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। कोलकाता (kolkata) में पेट्रोल की कीमत अब 106.03 रुपये (पहले 115.12 रुपये) और चेन्नई (chennai) में 102.63 रुपये (पहले 110.85 रुपये) प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल की कीमत 92.76 रुपये (पहले 99.83 रुपये) और चेन्नई में 94.24 रुपये (पहले 100.94 रुपये) प्रति लीटर है।

गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई ट्वीट के जरिये वाहन ईंधन पर उत्पाद शुल्क कटौती की जानकारी दी। सीतारमण ने बताया कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले गरीब परिवारों को एक साल में 12 एलपीजी सिलेंडर (LPG GASS) पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी भी देगी।