बड़ी खबरः पंजाब के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस खत्म, चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री, सिद्धू नहीं बन पाए ‘कैप्टन’

पंजाब के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुना गया है। चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रबल विरोधी रहे हैं।

राज्यपाल से मिलने पहुंचे चन्नी

कांग्रेस विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद  चरणजीत सिंह चन्नी राज्यपाल से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं। चन्नी के साथ पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में चन्नी ने सुनील जाखड़ समेत कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है। हालांकि, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस बार भी कैप्टन यानी मुख्यमंत्री बनने से चूक गए हैं।

यह भी पढ़ेंः

पंजाब की राजनीति में भूचाल, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा, सिद्धू को बताया पाकिस्तान का दोस्त।https://newsimpact.in/earthquake-in-punjab-politics-chief-minister-captain-amarinder-singh-resigns-told-sidhu-a-friend-of-pakistan/15/09/2021/