नई दिल्ली। देेश के कई इलाकों में आए दिन आतंकी धमकियां मिलती रहती है। इसमें त्योहारों पर बम ब्लॉस्ट से लेकर अन्य धमकियां शामिल रहती हैं। इसे देखते हुए नई दिल्ली के उत्तरी जिले के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर श्री राजा बंथीया (आईपीएस) अन्य आला अधिकारियों के साथ दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित कूचा महाजनी का दौरा किया। इसमें उन्होंने कई उपाय बताये जिससे आम खुद अपने मुहल्ले और बाजार की आतंकी घटनाओं से बचाने में मददगार हो सकते हैं।
योगेश सिंघल ने साझा की जानकारी
ऑल बुलियन & ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि कूचा महाजनी के दुकानदार भाइयों, कर्मचारियों, देश के कोने-कोने से आने वाले ग्राहकों एवं एसोसिएशन के सुरक्षाकर्मियों को सूचित किया जाता है कि दिल्ली मे बम धमाके की घटना व देश मे बम फटने की आतंकवादी धमकियों के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है। दीपावली पर बाजारों मे बढ़ती भीड़-भाड़ के चलते उत्तरी जिले के नवनियुक्त डिप्टी कमिश्नर श्री राजा बंथीया (आईपीएस), अस्सिटेंट कमिश्नर श्री शंकर बनर्जी, एसएचओ श्री जतन सिंह तथा कोतवाली थाने की टीम ने कूचा महाजनी का दौरा किया तथा सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।
सुरक्षा का लिया जायजा
श्री बंथीया ने ऑल बुलियन & ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल से बाजार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये कुछ जानकारी हासिल की जैसे बाजार मे कितनी दुकाने है, कितनी मंजिलों पर दुकाने है, आपातकालीन परिस्थिति मे बाजार से बाहर निकलने के कितने अतरिक्त रास्ते है, बाजार मे प्रतिदिन कितना फुटफॉल आता है इत्यादि और निम्न दिशानिर्देश जारी किये।
ऐसे हो सकता है आतंकवादी गतिविधियों से बचाव
- अपने आँख-कान खुले रखें तथा किसी भी संदेहास्पद वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत अपने इलाके के बीट कांस्टेबल , नजदीकी पीसीआर वैन, पुलिस पिकेट, एसएचओ या 112 नंबर पर जरूर दें।
- संदेहास्पद व्यक्ति और गाड़ी का फोटो अपने मोबाइल में लेने की जरूर कोशिश करें और पास के थाने में सूचित करें।
- किसी भी लावारिस वस्तु को न छुएं, वो बम हो सकता हैं, पुलिस को तुरंत सूचित करें।
- अपनी गाड़ी बेचने से पहले खरीदने वाले का सत्यापन जरूर कर लें।
- अपना मकान/दुकान किराए पर देने से पहले किराएदार का सत्यापन जरूर कर लें।
- दिल्ली पुलिस द्वारा समय- समय पर जारी किए गए आतंकी या संदेहास्पद व्यक्तियों पर नजर रखें।
- किसी भी अंजान/लावारिस गाड़ी के पार्किंग में या अपनी गली/ मोहल्ले मे, या मकान के सामने खड़े होने पर पुलिस को तुरंत सूचित करें।
- किसी भी अंजान व्यक्ति से राह चलते कोई सामान ना लें।
- अपने आस पास के कूड़ेदान की रोजाना करवाते रहें।