बैंक ऑफ बड़ौदा ने कर्ज 0.10 प्रतिशत तक किया महंगा, जानिए कितना पड़ेगा आप पर बोझ

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने नीतिगत रेपो दर में हुई वृद्धि के बीच मंगलवार को अपनी ऋण दरों में 0.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की। बीओबी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 0.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। विभिन्न समयावधि के आधार पर लागू होने वाली यह वृद्धि 12 मई से प्रभावी होगी।

एक साल के एमसीएलआर को संशोधित कर 7.40 प्रतिशत कर दिया गया है जो अबतक 7.35 प्रतिशत था। बैंक के अधिकतर उपभोक्ता कर्ज इसी श्रेणी के तहत आते हैं। वहीं तीन महीने एवं छह महीने की एमसीएलआर को भी क्रमशः 7.15 प्रतिशत और 7.25 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी के साथ एक दिन एवं एक महीने के एमसीएलआर आधारित कर्जों के लिए ऋण दर को 0.10 प्रतिशत बढ़ाकर क्रमशः 6.60 प्रतिशत और 7.05 प्रतिशत कर दिया गया है।